-->

Saturday, August 27, 2016

Pot Design

तुलसी की पॉट की डिजाईन 

तुलसी घर में उगाने से काफी सारे फायदे होते हे। आप उसे अपने घर में या फिर घर के आँगन में या फिर छत के ऊपर पॉट रखकर लगा सकते हो। 

तुलसी को उगाने के तरीका में आपको बताता हु। 
तुलसी को उगने के लिए आपको उनका छोड़ लाना पड़ेगा वो आपको आपके नजदीक के रहनेवालो से मिल जाएंगा। उसके बाद आप को उस छोड़ को कोनसी जगह पर लगाना हे वो तय करना पड़ेगा। यदि आपने सोच लिया हे कहा पर लगाना हे तो विधि को शरू करते हे । यदि आप चाहे तो उसको सीधा जमीं पर भी ऊगा सकते हे लेकिन यदि आपको जमीं से ऊपर यानि की पॉट में लगाना हो तो आपको पॉट और काली मिटटी की आवश्यकता पड़ेगी। आपको तक़रीबन २ से ३ किलो तक काली मिटटी लेकर पॉट में डालनी होगी उसमे छोड़ के मूल को रखकर अच्छी तरह से पानी देना होगा। तो हो गया तुलसी का छोड़। 

यदि आप चाहे तो तुलसी के छोड़ को सीधा बाजार में से भी खरीद सकते हो,और चाहे तो पूरा छोड़ के साथ पॉट भी आपको बाजार में से मिल जायेगा। 

अब बात आती हे की पॉट केसा होता हे ?

यदि आप चाहे तो पॉट को बाजार में से खरीद सकते हे या फिर ऑनलाइन भी मंगवा सकते हे या तो फिर खुद ही अपना पॉट डिजाईन कर सकते हे। 

और पॉट की सुंदरता बढ़ाने के लिए आप उसे घर पर फूल से सजावट भी कर सकते हे. सामान्य रूप से पॉट की साइज १ . ५  * १ . ५  फिट होती हे और वो २. ५ फिट लंबा होता हे और आप काफी सारे डिजाईन के पॉट बाजार में देख कर आपके घर की साइज के हिसाब से पॉट ले सकते हो। 

मे यहाँ पर आपको थोड़े पॉट की डिज़ाइन दिखता हु।



1 comment:

  1. Very nice and information blog post on Tulsi Pot - You Can Buy Tulsi Pots Online in Delhi NCR from Greendecor. Buy plants, seeds and pots online in Delhi NCR.

    ReplyDelete