तुलसी रोपना
अब आप पॉट की डिजाईन से वाकिफ हे और आपने अपना पॉट पसंद भी कर लिया होगा तो पॉट को पसंद करने के बाद बारी आती हे तुलसी को रोपने या फिर उगाने की।
तो यहाँ पर में आपको बताता हु की तुलसी का प्लांटेशन कैसे किया जाता हे और आप किस तरह से अपने घर पर भी उसे प्लांट कर सकते हो।
तो सबसे पहले आपको तुलसी के बीज की जरूर पड़ेगी आप उसे ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हो। मेने कुछ अच्छे प्रोडक्ट के बीज की सीधी लिंक ऊपर दी हुयी हे आप सीधा buy now बटन का उपयोग करके मंगवा सकते हो।
तो अब आपने बीज तो मंगवा दिए होंगे तो अब आपको काली मिटटी चाहिए और उसकी मात्रा दो से तीन किलो होनी चाहिए। ये मात्रा आपके पॉट की साइज के ऊपर निर्भर करती हे। काली मिटटी को पॉट के अंदर डाल के उसमे १० से १५ बीज डालने हे।
आप बीज या फिर छोटे से पौधे का भी इस्तेमाल कर सकते हो। तो फिर बीज या फिर पौधा लगा कर उसमे थोड़ा सा पानी डाल दीजिये और उस पॉट को मुक्त जगह जैसे घर का आँगन या फिर बालकनी या फिर अपने घर की छत के ऊपर या फिर अपने गार्डन में रख दीजिये।
नियमित उसको अच्छा पानी दीजिये आपको कोई कीटनाशक या फिर कोई रसायन की आवश्यकता नहीं हे सिर्फ पानी ही काफी हे।
१० से १५ दिन में आपका तुलसी बड़ा पौधा बन जायेगा।
अब आप उसकी पूजा कर सकते हो और प्रसाद के रूप में इस्तेमाल भी कर सकते हो।



No comments:
Post a Comment