तुलसी चाय
क्या आपने कभी तुलसी चाय बनाई हे?
चलो आज में आपको तुलसी चाय बनाने की विधि बताता हु।
तुलसी चाय के उपयोग क्या हे वो तो मेने आपको पहली पोस्ट में बताया। तो अब इसे बनाते कैसे हे वो देखते हे।
तुलसी चाय बनाने के लिए आपको 10 से 15 मिनिट लगेंगे।
मात्रा - 1 . 5 कप
सामग्री
1/4 कप तुलसी की पत्तिया
2 से 3 चमच्च निम्बू का रस
विधि
तुलसी की सारी पत्तिया को 1. 5 कप पानी में रख के मिश्रण को नॉन-स्टिक कड़ाई में अच्छी तरह मिलाके १० से १२ मिनिट तक मध्यम ज्योत से उबालना हे।
बाद में कड़ाई को लेकर झरनी का उपयोग करके उबले हुए रस को अलग करना हे।
और उस उबले हुए रस में निम्बू का रस डाल के अच्छी तरह से मिल जाये इसलिए हिलाना हे
गरम चाय को कप में लेकर आप मजा ले सकते हो 'तुलसी चाय' का।
उसके बाद रस में निम्बू का रस मिलाना तो हे न बहुत ही आसान तरीका इसको बनाने का।
यदि आप तुलसी चाय में फ्लेवर डालना चाहे तो वो भी हो।
इसके अलावा आप चाय में अदरक , इलयाशी ,शहद , लौंग एवं तज का इस्तेमाल करके अलग अलग फ्लेवर में बनके लुफ्त उठा सकते हे।
आप तुलसी चाय का ऑनलाइन आर्डर भी करावा सकते हो। मेने कुछ लिंक निचे दी हुयी हे।

No comments:
Post a Comment