Various Tulsi products and its Advantages
चलो तो आज हम तुलसी के उत्पादन एवं उसके फायदे क्या क्या हे उसकी बात करेंगे.
जैसा मेने पहले बताया की तुलसी हमारा पवित्र पौधा हे और वो भगवान कृष्णा का रूप माना जाता हे।
मार्किट में बहुत सारे तुलसी के उत्पाद मिल रहे हे लेकिन कौन सा असली हे वो बताना थोड़ा मुश्किल होगा। बाजार में तुलसी की माला,उसका मुखवास,प्रसाद,तुलसी का पाउडर,तुलसी का तेल ऐसे ही काफी सारे प्रोडक्ट मिलते हे। और सही दौर पर इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से काफी सारे फायदे भी मिलते हे।
लेकिन आज की नयी पीढ़ी में इसका इस्तेमाल कम देखने को मिलता हे। लेकिन फिर भी ये कहना गलत नहीं होगा की इसके काफी सही नतीजे देखने को मिले हे।
1. तुलसी की माला
तुलसी की माला बनाने में उसके पौधे की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता हे। उसके पौधे की लकड़ी को समान भाग में काट कर उसको धागों में डाल के बनाया जाता हे। काफी सारे तुलसी के प्रकार हे और इसी बजह से आपको काफी सारे प्रकार की तुलसी की माला बाजार में मिलेगी।
उसकी कीमत रुपये १०० से लेकर हज़ारो तक होती हे। उसको आप तुलसी का मंत्र पढके पहन सकते हे। उसको आप अपने गले में या फिर अपने हाथो में पहन सकते हे।
आप यदि खरीदना चाहे तो उसे इन्टरनेट के माध्यम से आर्डर भी कर सकते हे।
2.तुलसी का प्रसाद
तुलसी की पौधे की पत्तियो का प्रसाद में इस्तेमाल किया जाता हे इससे पवित्र भी गिना जाता हे और काफी सारे फायदे भी होते हे। सत्यनारायण भगवान की पूजा के प्रसाद में भी पत्तिया का इस्तेमाल किया जाता हे।
3. तुलसी की चाय
इसका मेने पिसली पोस्ट में जिक्र कर दिया।
4. भगवान की पूजा करने में तुलसी की पत्तियो का इस्तेमाल होता हे।
5. तुलसी को आयुर्वेदिक औशध माना गया हे। इसलिए काफी सारी दवाइया बनाने में इस्तेमाल किया जाता हे।
6. तुलसी के छोड़ का इस्तेमाल तुलसी विवाह होता हे उसमे भी किया जाता हे।
